विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में बी.काम की छात्रा एक मेधावी छात्रा को 5000 रूपए की छात्रवृत्ति की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने कहा कि सोसाइटी की दुबई निवासी सदस्य इशिता कोहली के सहयोग से छात्रा की शिक्षा का खर्च उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य समाज के उत्थान हेतु कार्य करना है तथा साथ ही बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाने हेतु सोसाइटी पिछले कई वर्षो से कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि समाज को सही राह पर लेकर जाने हेतु हर किसी का शिक्षित होना जरूरी है और खास तौर पर बेटियों की शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है क्योंकि एक बेटी के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होते हैं इसलिए हर किसी को अपनी बेटियों को जरुर पढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाया जा रहा है तथा इस नेक कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर ऊषा पासी, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला, युवराज खोसला आदि उपस्थित थे।