एसएमडीआरएसडी कॉलेज, बी.एड कॉलेज, एसएमडीआरएसडी कॉलेजिएट स्कूल, ईटीटी में सभी स्टाफ का आरटी पीसीआर टेस्ट दो दिन पहले करवाया गया था। जिसमें सभी शिक्षण व गैर शिक्षण कर्मचारियों का टेस्ट नैगेटिव आया है। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल जे.सी कटोच द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यू.जी पांचवें समेस्टर एवं पी.वाई के तीसरे समेस्टर के विद्यार्थी नवंबर 16 से ऑफलाइन क्लास लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस समय में कॉलेज में लगातार सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है। कॉलेज में दाखिल होने से पहले हर एक व्यक्ति का तापमान जांचा जाता है और उसके हाथ सैनिटाइजर से साफ किए जाते हैं अगर किसी विद्यार्थी ने मास्क नहीं पहना हो तो उसे कॉलेज के अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय इन सभी एहतियात को लेकर अपने आप को एवं समाज को बचाया जा सकता है। उन्होंने आशा कि कि जल्द हम इस महामारी से बाहर आए और सब सामान्य जीवन जी सकें।