एनपीए अकाउंट के कारण आरबीआई द्वारा पैसों की निकासी पर लगाई गई पाबंदी के चलते अपने ही पैसों के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हिंदू कोऑपरेटिव बैंक के खाताधारकों की ओर से पिछले 6 महीनों से धरना दिया जा रहा है। आज छठे महीने के पांचवे दिन धरने के दौरान हिंदू बैंक के खाताधारकों ने सरकार, प्रशासन एवं मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जब तक उनका पैसा उन्हें वापस नहीं मिलता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस प्रदर्शन में शामिल रजत बाली, बी.आर गर्ग, राजेश कुमार राजू, कुलदीप सिंह कटोच, धर्म पाल पुरी और जगदीश लाल शर्मा आदि खाताधारक शामिल रहे। इस दौरान संघर्ष कमेटी के प्रधान रजत बाली ने कहा कि बडे ही अफसोस की बात है कि सरकार हमारी समस्या का समाधान करने की बजाये मौन वर्त धारण किये बैठी है। इतनी ठन्ड मे खाताधारक बजुर्ग घर मे आराम करने के बजाये सड्को पर धरने मे बैठ कर ठिठुर रहे है। ऐसे मे अगर कोई बजुर्ग बीमार हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। सरकार को चाहिए कि खाताधारको को उनका जमा पैसा वापिस दिला कर राहत दी जाये।