नई दिल्ली: पूरी दुनिया को कोरोना वैक्सीन (Covid 19 Vaccine) का बेसब्री से इंतजार है. कई देश लगातार दावा कर रहे हैं कि उनके पास वैक्सीन है और वे इसका प्रयोग भी जल्द शुरू कर देंगे लेकिन ये बात केवल मुंहजबानी ही कही जा रही थी. अब खबर आई है कि अमेरिका में जल्द ही वैक्सीन लगने का काम शुरू हो जाएगा.
फाइजर कम्पनी का बड़ा दावा
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली अमेरिका की दिग्गज कंपनी फाइजर ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को एक आवेदन सौंपा है और उसमें वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी है. एफडीए वैक्सीन सलाहकार समिति 10 दिसंबर को मिलने वाली है.
90 फीसदी असरदार है फाइजर की वैक्सीन
गौरतलब है कि फाइजर कम्पनी ने हाल ही में कहा है कि उसका कोविड-19 को रोकने के लिए प्रयोग वाला टीका 90 फीसदी से अधिक असरदार साबित हुआ. कंपनी के इस दावे को कोरोना के खिलाफ जंग में जीत के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि इस महामारी के कारण दस लाख लोगों की मौत हो चुकी, वैश्विक अर्थव्यवस्था का हाल बुरा है और आम लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है.
आम लोगों को 12 दिसम्बर से मिल सकता है वैक्सीन का लाभ
अमेरिका में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के प्रमुख मोन्सेफ सलौई ने कहा है कि अमेरिका में 11 दिसंबर को कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन लगाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि अगर हमें इजाजत मिल जाती है तो वैक्सीन अगले दिन अर्थात 12 दिसम्बर को आम लोगों को उपलब्ध हो सकती है.
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि अप्रूवल मिलने के 24 घंटे के भीतर वैक्सीन को उन जगहों पर पहुंचना, जहां पर टीकाकरण का काम होगा. इसलिए मुझे उम्मीद है कि 11 या 12 दिसंबर तक ऐसा हो सकता है. सबसे अहम बात ये है कि अगर फाइजर का टीका अधिकृत हो जाता है तो शुरुआत में खुराक की संख्या सीमित होगी और कई सवाल भी बने रहेंगे जैसे कि यह टीका कोविड-19 के खिलाफ कब तक सुरक्षा प्रदान करेगा.