नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. इस बीच सख्ती की जानी शुरू हो गई है. राज्य सरकारें अपने स्तर से कदम उठा रही हैं. राजस्थान (Rajsthan) के 8 शहरों के बाद गुजरात (Gujarat) के चार शहरों में भी कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. कल (सोमवार) से गुजरात के 4 शहरों में रात के समय कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा.
इन शहरों में रात्रि कर्फ्यू
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM vijay Rupani) ने कहा है, अहमदाबाद (Ahmedabad), सूरत (Surat), वडोदरा (Vadodara) और राजकोट (Rajkot) में रात्रि कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1,495 नए COVID-19 के मामले आए हैं. 1,167 मरीज डिस्चार्ज किए हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना के कुल 1,97,412 मामले हो गए हैं जिनमें से 1,79,953 रिकवरी कर चुके हैं. 13,600 सक्रिय मामले हैं और कुल 3,859 लोगों की मौत हो चुकी है.