हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य की सीमाएं फिर से बंद की जा सकती हैं। इस संबंध में सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव लाया जा सकता है। प्रदेश में सात दिन में कोरोना संक्रमण के मामले 1.2 से बढ़कर 1.6 फीसद हो गए हैं। इस अवधि में कोविड-19 से 80 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4800 नए मामले सामने आए हैं। कई राज्यों में कफ्र्यू लगने व अन्य पाबंदियां लगाने के बाद हिमाचल में भी इसी तरह का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सरकार अब किसी तरह की ढील नहीं देना चाहती है। पाबंदियां हटाने व कई तरह की छूट, बाजार, शादी-समारोहों में नियमों का पालन न होने से भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
अब जुर्माना राशि को भी 500 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य में शादी सहितअन्य सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सरकार ने शिक्षण संस्थानों में भी छुट्टियां की हैं। इसके अलावा कैटरिंग का काम करने वालों के भी कोरोना टेस्ट करवाने जैसे निर्णय लिए गए हैं।