मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पंढरपूर (Pandharpur) में आने वाली 24 नवंबर की रात से 26 तारीख की रात 12 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक होगी. एसटी बसो पर भी रोक रहेगी. पुलिस विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए है.
इतनी कोविड फोर्स तैनात
इस दौरान 100 पुलिस अधिकारी, 1200 कर्मचारी एक एसआरपीएफ की यूनिट और 400 होमगार्ड़ मिलाकर कुल 1700 लोगों को तैनात किया जाएगा. पंढ़रपूर में भगवान विठ्ठल का मंदिर है और 24-26 नवंबर की तारीख के बीच कार्तिक एकादशी की शुभ तिथि है.
श्रद्धा पर भारी पड़ा कोरोना
जिसमे देश के अलग-अलग हिस्सो से बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे में कोरोना के फैलने का खतरा हो सकता है इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से ये निर्णय लिया गया है.
16 तारीख को खुले थे पट
महाराष्ट्र में 16 नवंबर यानी बीते सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लाई थी, जहां राज्य में करीब 7 महीने बाद धार्मिक स्थल खोल दिए गए थे और पूरे प्रदेश के सभी मंदिर और देवस्थानों में दर्शन शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लग रही है.