दिल्ली में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरु कर दिया है। आज अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लिये नये फैसले में मास्क न पहनने पर जुर्माने को बढ़ाकर 2000 रूपये कर दिया है। इससे पहले यह जुर्माना 500 रुपये था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि एलजी ने भी इसके लिये मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kerjiwal) ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के पाए जाने पर जुर्माना की राशि चार गुना बढ़ा दी है. अब पब्लिक प्लेसेज पर बिना मास्क के पकड़े जाने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. इससे पहले यह जुर्माना राशि 500 रुपये थी. कोरोना महामारी को रोकथाम के लिए अभी तक कोई वैक्सीन बाजार में नहीं आई है. ऐसे में मास्क ही एकमात्र बचाव का साधन है. दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए ट्रॉयल चल रहे हैं.