जिले के तीन स्कूलों को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कारण, यहां के टीचर पाजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सरकारी प्राइमरी स्कूल माहल को भी बंद किया गया था। डीईओ ने आदेश जारी किए कि तीनों स्कूलों के सभी अध्यापकों का कोविड-19 टेस्ट करवाया जाए। साथ ही स्कूल खोलने से पहले पूरा परिसर सैनिटाइज किया जाए। जिन स्कूलों को बंद किया गया है उनमें सरकारी प्राइमरी स्कूल गोलबाग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल कला और सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहिया कला शामिल हैं। गोल बाग प्राइमरी स्कूल की कक्षाएं सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोलबाग के कापलेक्स में ही लगती हैं, जिसके चलते सीनियर सेक्शन के अध्यापक भी चिंतित हैं। प्रिं. अरबिंदर कौर ने बताया कि विभाग के आदेश मिलते ही स्कूल बंद कर दिया गया है। वहीं सोहिया कला स्कूल की प्रिं. पवनप्रीत कौर ने बताया कि स्कूल के सभी 20 स्टाफ मेंबर्स का टेस्ट करवाया जाएगा। यहां का जो अध्यापक पाजिटिव आया है, उनकी पत्नी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल कला में मिस्ट्रेस हैं। वह भी पाजिटिव आई है, जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया।