श्रीनगर: पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास चार सेक्टरों में भारी गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सेना के तीन और बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए. तीन नागरिकों की मौत हो गई. कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं. सूत्रों ने बताया कि उरी सेक्टर में दो सैनिक शहीद हुए जबकि एक जवान गुरेज सेक्टर में शहीद हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि सभी सेक्टरों में भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जवानों से पाकिस्तान के सात से आठ जवानों को मार गिराया है. सेना की कार्रवाई में 12 पाकिस्तानी जवान घायल हुए हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में सात से आठ पाकिस्तानी जवानों को मार गिराया. मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों में 2-3 पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह (एसएसजी) के कमांडो शामिल हैं.
लॉन्च पैड्स तबाह
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने कार्रवाई में पाकिस्तान सेना के कई बंकर्स, लॉन्च पैड्स भी तबाह कर दिए.
पाकिस्तान की ओर से बारामूला जिले के हाजीपीर इलाके में गोलीबारी की गई, इसके अलावा तंगधार सेक्टर और गुरेज सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की, मोर्टार दागे. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की फायरिंग में सीमा के पास बसे एक घर को नुकसान पहुंचा है, जबकि एक महिला भी घायल हो गई है.