:जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स, मलिकपुर में मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने आए जोड़ों को मैरिज सर्टिफिकेट के साथ पौधे वितरित किए गए। जिला पठानकोट के डीआरओ कम तहसीलदार अरविंद वर्मा ने बताया कि तहसीलदार का पदभार संभालने के बाद से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण के नियंत्रण के लिए मुहिम शुरू की हुई है। इसके तहत कार्यालय में मैरिज रजिस्ट्रेशन व एडॉप्शन डीड करवाने आने वाले लोगों को सर्टिफिकेट के साथ पौधे दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक फलदार और छायादार पौधा जरूर लगाना चाहिए तब जाकर हमें बढ़ रहे प्रदूषण से छुटकारा मिल सकता है। इस मौके पर पूर्व पार्षद गणेश कुमार विक्की भी मौजूद थे।