सर्कुलर रोड स्थित गोपालधाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभा सदस्यों ने हिस्सा लिया तथा आगामी 22 नवंबर को गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि गोपालधाम गौशाला में हर वर्ष गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते साधारण तरीके से गोपाष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस दिन सुबह 5 बजे से गौ सेवा शुरू होगी। उसके बाद सुबह 9 बजे हवन यज्ञ आयोजित किया जाएगा तथा लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित होते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें और मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि गायों की सेवा से पुण्य बनता है इसलिए हर किसी को गायों की सेवा करके पुण्य का भागीदार बनना चाहिए। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, कुंदन लाल, प्रेम गर्ग, राजन गुप्ता, नरेंद्र महाजन, इंद्रजीत शर्मा, गरीबदास, पंडित बृजेश शास्त्री, नीलम सैनी आदि उपस्थित थे।