सीमा सुरक्षा बल ने ग्रामीणों में वितरित की कोरोना संक्रमण से बचाव की सामग्रीमहिपाल यादव, आईपीएस, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल पंजाब के नेतृत्व में 121वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा बी.ओ.पी पहाड़ीपुर में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरिंदर पाल सिंह सोही, कमांडेंट 121वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण भारतवर्ष में फैले कोविड-19 वायरस से बचाव के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान महिपाल यादव, आईपीएस, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल पंजाब ने उपस्थित सरपंचों को बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हमेशा अपने हाथों को साबुन एवं हैंड वॉश लिक्विड से धोएं, मास्क का प्रयोग करें और हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग करें। साथ ही यह भी बताया कि इस संबंध में अपने ग्रामीणों को भी जागरूक करें एवं इससे बचने हेतु क्या-क्या एहतियात बरतने हैं उससे भी अवगत करवाएं। इस दौरान पहाड़ीपुर के सरपंच के अलावा आसपास के 12 गांवों के सरपंचों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम दौरान डेटॉल साबुन, मास्क 95, हैंड सेनीटाइजर, हैंड वॉश लिक्विड , सोडियम हाइपोक्लोराइड, थर्मामीटर, स्प्रे मशीन आदि सामग्री वितरित की गई। जिससे कि कोरोनावायरस की रोकथाम की जा सके