गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज उन्होंने कोलकाता के गौरानगर में मतुआ समुदाय के सदस्य के घर खाना खाया. इस दौरान पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष और कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे.इससे पहले उन्होंने बांकुड़ा जिले के चतुरडिही गांव में बृहस्पतिवार को बीजेपी के एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन किया. अमित शाह के लिये केले के पत्ते पर भोजन परोसा गया . यह बंगाली और शाकाकारी खाना था . अमित शाह लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने आज कहा कि पश्चिम बंगाल के ‘‘खोए गौरव’’ को वापस लाने की आवश्यकता है और राज्य में ‘‘तुष्टिकरण की मौजूदा राजनीति’’ ने राष्ट्र की आध्यात्मिक चेतना को बनाए रखने की अपनी सदियों पुरानी परंपरा को चोट पहुंचाई है.