जिला पठानकोट अधीन ब्लॉक धारकलां क्षेत्र के गांव चलाहड से नारोबाड़ वाया वाडसुडाल को जाने वाली मंडी बोर्ड की लिंक सड़क का काम 2018 से शुरू हुआ था परंतु विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक काम पुरा नही हो पाया है । सड़क पर डाली जा रही घटिया क्वालिटी की सामग्री को लेकर वाडसुडाल के ग्रामीणों एवं सरपंच की और से इस संबंधी जीओजी टीम धार कलां से शिकायत कर सड़क का मुआयना करवाया गया। सरपंच कमलजीत सिंह एवं पुर्व जिला परिषद सदस्य गोपी राम ने बताया कि उक्त सड़क पर ठेकेदार की और से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। गांव वासियों ने बताया कि ठेकेदार की और से जो परिमिकस डाली गई है बिल्कुल घटिया क्वालिटी की है पुरी सड़क पर डाली गई परीमिकस पैर मारने से उखड़ रही है उन्होंने कहा कि इस संबंधी की बार विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है परंतु विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया है।समुह ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगा कर सड़क पर डाली गई सामग्री की जांच करवाने की मांग की है। ग्रामिणो ने कहा कि यदि सड़क पर सही मटिरीयल नहीं डाला गया तो ग्रामीणों की और से विभाग एवं प्रशासन के खिलाफ धरने दिए जाएंगे। इसी संबंध में आज धार कलां की जी ओ जी टीम ने भी उक्त सड़क का मुआयना किया।जीओजी सदस्य देवराज शर्मा,महाशु राम, प्रितम, गणेश कुमार ने कहा कि सड़क पर डाली गई सामग्री की क्वालिटी घटिया पाई गई है जिसकी रिपोर्ट उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों एवं विभाग को भेज दी है। क्या कहते हैं अधिकारी:- विभाग के एसडीओ परमपाल सिंह ने कहा कि परिमिकस की क्वालिटी सही है और यदि कहीं कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करवा दिया जाएगा।