सर्कुलर रोड गोपालधाम गौशाला में गौ सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर वैटनरी अधिकारी कम डिप्टी डायरेक्टर डा.कोहली के नेतृत्व में गौशाला की 200 से अधिक गायों का चैकअप किया गया और उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए डा.सुमेश की ओर से टीके लगाए गए। इसके अलावा गायों की टैगिंग भी की गई। इस दौरान अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि विभाग द्वारा गायों की टैगिंग की जा रही है। इसके अलावा शहर में जो लोग भी अपनी गायों को चरने हेतु खुला छोड़ेंगे, उन पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस कैंप के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया तथा साथ ही सरकार से मांग की कि गोपालधाम गौशाला को और स्थान मुहैया करवाया जाए ताकि शहर में घूम रहे अन्य पशुओं को भी गौशाला में लाकर उनकी सेवा की जा सके। इस अवसर पर प्रेम गर्ग, ओम प्रकाश शर्मा, मनमोहन काला, नरेंद्र महाजन, साजन कुमार, राजन कुमार, ओंकार सिंह आदि उपस्थित