US Presidential Election 2020 LIVE Updates: अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग कर चुका है और भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे वोटिंग खत्म हो चुकी है. नतीजों को लेकर व्हाइट हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कांटे की टक्कर चल रही है. चार राज्यों में बाजी पलट गई है. पहले यहां ट्रंप आगे चल रहे थे अब बाइडेन ने बढ़त बना ली है.
कुछ घंटों के ब्रेक के बाद अमेरिकी चुनाव की मतगणना दोबारा शुरू हो गई है. अमेरिका में रात होने की वजह से वोटों की काउंटिंग को 5 घंटे के लिए रोक दिया गया था. आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर हो रही. हालांकि इस चुनाव में जो बाइडेन (Joe Biden) जो रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार है लगातार बढ़त बनाए हुए थे. बाइडेन इस समय 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बहुमत के लिए 270 का जादुई आंकड़ा जरूरी है.
इसी बीच, पेन्सिलवेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतगणना रोकी गई है. देर रात होने की वजह से वोटो की गिनती रोकी गई. नतीजों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव में धांधली के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
कौन किस राज्य में आगे
बाइडेन ने न्यू मैक्सिको, मासचूसेट्स, न्यू जर्सी, मैरीलैंड में जीत दर्ज की. कनेक्टिकट, डेलावेयर, कोलोराडो के अलावा न्यू हैम्पशायर में भी जीत दर्ज की है. फ्लोरिडा में ट्रंप ने जीत दर्ज की. इसके अलावा अलबामा, मिसीसिपी, ओक्लाहोमा में भी ट्रंप जीते हैं. अमेरिकी नतीजों पर चुनाव विश्लेषकों ने राय देते हुए कहा है कि शुरुआती रुझान और नतीजे में भारी अंतर हो सकता है. इसकी वजह यहहै कि ज्यादातर वोटिंग मेल इन के जरिये हुई है. इसलिए ऐसा हो सकता है.
स्विंग स्टेट्स से पलटेगी बाजी
6 स्विंग स्टेट यानी फ्लोरिडा, ओहायो, पेन्सेलवेनिया, मिशिगन, विस्कोनसिन और एरीज़ोना में ज़्यादातर राज्यों में ट्रंप आगे हैं. एरीज़ोना में बाइडेन आगे है, लेकिन पेन्सेलवेनिया, मिशिगन, विस्कोनसिन में ट्रंप आगे हैं. ये राज्य वो हैं, जिनमें जीत मिलने से पूरी बाजी पलट सकती है.