विभाग के पास बिजली कटौती के अलावा कोई विकल्प नहीं
कोयले की कमी के कारण पंजाब में बिजली का संकट पैदा हो गया है. किसानों के रेल-रोको आंदोलन के कारण राज्य में कोयले के स्टॉक की कमी हो गई है. पंजाब के बिजली संयंत्रों में से बिजली की कमी बढ़कर 1000-1500 मेगावॉट हो गई. जीवीके थर्मल में भी बिजली की कमी है. ऐसे में बिजली विभाग के पास बिजली कटौती करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, वर्तमान में राज्य में दिन की मांग लगभग 5100-5200 मेगावॉट और रात की मांग लगभग 3400 मेगावॉट है. दूसरी ओर, आपूर्ति पूरी तरह से अपर्याप्त है. बता दें कि पंजाब के थर्मल प्लांटों को कोयले की सप्लाई दूसरे राज्यों से होती है और कोयला लेकर मालगाड़ियां ही पंजाब पहुंचती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मालगाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है.