पठानकोट :- नियमित रूप से किराया जमा न करवाने वालों पर नगर निगम कार्रवाई करेगा। इसके तहत 70 दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। उक्त दुकानदारों पर 26.52 लाख रुपये से अधिक का बकाया हो चुका है। मीट मार्केट में एक, पुष्प सिनेमा के पास दो, शाहपुर चौक में एक, सैनगढ़ में दो, कमेटी घर के पास दो दुकानदार ऐसे हैं, जिन्होंने एक वर्ष से अपना किराया नहीं दिया। आठ दुकानदारों पर ही पचास फीसद की राशि स्टैंड कर रही है। इन दुकानदारों को कहा गया है कि 10 नवंबर तक एकमुश्त बकाया राशि जमा करवाने पर 10 फीसद रिबेट दी जाएगी।
मौखिक तौर पर भी राशि जमा करवाने के लिए कहा था
गांधी चौक एरिया में एक दुकानदार दो लाख से अधिक का किराया हो चुका है। इसके अलावा 84 हजार, 57 हजार व 37 हजार वाले दुकानदार भी है। निगम ने उन्हें नोटिस भेजने से पहले मौखिक तौर पर राशि जमा करवाने के लिए कहा था। दुकानदारों ने मार्च-अप्रैल में किराया जमा करवाने की बात कही थी। लेकिन कोरोना के चलते उक्त बकाया धारकों ने राशि जमा नहीं करवाई। विगत माह निगम ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के माध्यम से बकाया धारकों को बकाया जमा करवाने के लिए कहा था। प्रतिनिधियों ने दुकानदारों को अपने स्तर पर 10-15 दिन का समय मांगा था जो इस हफ्ते पूरा हो चुका है। इसके बाद निगम ने उन्हें नोटिस जारी बकाया जमा करवाने के लिए कहा है।
निगम की अपनी हैं कुल 609 दुकानें
नगर निगम की शहर में 609 दुकानें हैं, जिन्हें कारोबारियों को रेंट पर दिया है। उक्त दुकानों से प्रत्येक माह निगम को बाहर से पंद्रह लाख की आय होती है। उक्त आय से निगम यहां शहर में विकास कार्य करवाता है। वहीं कर्मचारियों को वेतन देने का काम भी आसान होता है। निगम रिकार्ड अनुसार 609 दुकानदारों में से 70 के करीब ही दुकानदार ऐसे हैं जिन पर 26.50 लाख के करीब बकाया हो चुका है। दुकानदारों के पैसे जमा न करवाने के कारण निगम की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो रही है जिसे देखते हुए निगम प्रशासन ने दुकानदारों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
दस नवंबर के बाद नहीं होगी कोई रिबेट
रेंट ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर दर्शना देवी ने कहा कि बकाया धारकों को नोटिस भेजने के अलावा मौखिक तौर व फोन के जरिये भी सूचित किया है। बकाया धारक यदि 10 नवंबर तक अपना बकाया जमा करवाते हैं तो उन्हें 10 फीसद रिबेट मिलेगी। इसके बाद कोई रिबेट नहीं होगी ओर कुल राशि पर 10 फीसद जुर्माना होगा।