आज हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाता धारको की संघर्ष कमेटी के सत्याग्रह धरना का पाँचवा महीने का ग्यारहव दिन है।आज भी भारी संख्या मे खाताधारको ने वाल्मीकि चोंक मे सत्याग्रह धरना रख सरकार के विरूद्ध जम कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान रजत बाली ने बताया की 28 जुलाई को विधायक अमित विज से मिले थे और बैंक से पैसे की निकासी न होने के बारे मे उनसे बात की थी और कहा था कि हमारे जमा पैसे हमे दिलवाये जाये,विधायक अमित विज ने हमारी सारी बात को ध्यान से सुनकर हमे यह विश्वास दिलाया था कि आपकी समस्या का एक महीने मे हल कर देंगे लेकिन बडे दुख कि बात है कि एक महीन नही पुरे तीन महीने बीत गये है अभी तक कोई हल नही निकला और न ही हमे हमारे पैसे वापिस मिले है।शहर की जनता विधायक अमित विज से जानना चाहती है कि आपके आश्वासन का क्या बना।बाली ने बताया कि हमने एक पत्र जिलाधीश को भी दिया था कि हमे त्योहारो को देखते हुये कुछ पैसा दिलवाया जाये लेकिन अभी तक इस बारे मे कोई उत्तर नही आया है, हम एक बार फ़िर प्रशासन से पुरजोर मांग करते है कि हमे हमारी जमा पुन्जी बैंक से निकालने की इजाजत दी जाये ताकि हम त्योहारो को घर परिवार सहित खुशी खुशी मना सके। इस अवसर पर बी. आर. गर्ग्, राजेश कुमार्, नरेश रैणा, धर्मपाल पुरी, वरिन्द्र सागर, नीलकमल बाली, कुलदीप कटोच्, अशोक शर्मा, जगदीश लाल शर्मा, वी. एस. मदान्, जगदीप ठाकुर आदि उपस्थित थे।