धार के करोली-फंगतोली रुट पर बस सेवा बंद किए जाने के रोष स्वरुप वीरवार को क्षेत्रवासियों ने रोडवेज कार्यालय को घेर लिया। गुस्साए क्षेत्रवासियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंद की गई बस सेवा को शुरु करने की मांग की। क्षेत्रवासियों ने समाज सेवक मुकेश शर्मा के नेतृत्व करीब डेढ़ घंटा तक मुख्य गेट के सामने बैठे रहे। प्रदर्शनकारी समाज सेवक मुकेश शर्मा, कैलाशो देवी, अशोक शर्मा, रेनु देवी, कमलेश कुमारी, रितू, सरोज बाला, देव राज, कामिनी, पंकज ठाकुर, किरण बाला, प्रवेशिका व प्रियंका ने कहा कि 1998 में तत्कालीन राज्य मंत्री सत्य पाल सैनी के प्रयासों से उनके गांवों को जिला हैडक्वाटर से जोड़ने के लिए बड़ी बस सेवा शुरु की थी। करीब चार वर्ष बाद इसे बंद कर दिया। लेकिन, पिछली अकाली-भाजपा सरकार ने पेंडू बस सेवा के तहत बड़ी बस की बजाय छोटी बस चलाकर लोगों को राहत पहुंचाई। इसी रोष स्वरुप वह आज जीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर हुए हैं। कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर बस सेवा को बहाल न किया तो वह हाइवे जाम करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।