आज सुबह शहर के डलहौजी रोड पर टैलीकॉम की दुकान में आग लगने की वजह से दुकान में पड़ा सारा सामान जल कर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस घटना दौरान बिजली विभाग की भी बड़ी अनदेखी सामने देखने को मिली। जिस दुकान में आग लगी उसके बिल्कुल सामने बिजली विभाग का दफ्तर होने के बावजूद फायरब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच एसएसपी दफ्तर में फोन कर बिजली बंद करवाई। इस सबंधी जब दुकानदार सतपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा सुबह जब वो दुकान पर पहुंचे तो धुआं निकल रहा था। जिसे देख उन्होंने फायरब्रिगेड विभाग को सूचित किया ओर जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती आग की लपटें काफी फैल चुकी थी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बिजली को बंद नही किया। उन्होंने बताया कि इस आग की वजह से दुकान के अंदर पड़ा सारा सामान जल चुका है। जिस वजह से उनका 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ जब इस सबंधी फायरब्रिगेड कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि डलहौजी रोड पर किसी दुकान में आग लगी हुई है। जिस के चलते जब हम जहां पहुंचे तो बिजली विभाग द्वारा बिजली नही काटी गई थी।जिसके बाद उनके द्वारा एसएसपी दफ्तर में फोन कर बिजली बंद करवा आज पर काबू पाया गया।