श्री राम नाटक क्लब भरोली कलां द्वारा मंगलवार को ड्रामा राज तिलक खेला गया। जिसमें रावन को मारने के बाद चौदह वर्ष का बनवास काट कर वापिस अयोध्या आने का सीन आर्कषण का केंद्र रहा। इसके बाद मुनि विश्वमामित्र ने भगवान राम चंद्र का राज्यभिषेक करवाया। राम लीला के दौरान बढ़िया कार्य करने वाले कलाकारों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। क्लब प्रधान विजय सिंह व सेक्रेटरी स्वर्ण सिंह बल्ल ने कहा कि वह पिछले 49 वर्षों से नवरात्रों पर राम लीला का आयोजन कर रहे हैं। कहा कि अगले वर्ष हम क्लब की 50वीं सालगिरह मनाने जा रहे है जिसके लिए आने वाले दिनों में पहले से एडवांस में प्लानिंग की जाएगी। भगवान श्री राम चंद्र का राज्यभिषेक करने के बाद छोटे बच्चों में डांस प्रतियोगिता करवाई गई। जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीनियर उपाध्यक्ष इंजीनियर सोम राज, राजू शर्मा, विक्रम सिंह, गोपाल दास, राकेश कुमार, विनोद कुमार, राजीव सिंह, शम्मी ठाकुर, निशू कौहाल आदि मौजूद थे।