सांस्कृतिक मंच की ओर से थर्ड आई कल्चरल स्कूल में अध्यक्ष पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाइन सुदीप गर्ग की अध्यक्षता मे कलाकारों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में लायंस क्लब के वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1 लायन जीएस सेठी,आवाज ए विरसा के एमडी दीपक सलवान,पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दविंदर सिंह कालरा व उनकी धर्मपत्नी ने कपूरथला से आकर विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस बैठक में कला जगत के दिग्गज कलाकारों ने हिस्सा लिया अध्यक्ष संदीप गर्ग ने बताया कि पंजाब के नाम वर कवियों पाल गुरदासपुरी,बिशन दास बिशन,बांका बहादुर अरोड़ा,मनमोहन धकवली, हरबंस कंवल, अशोक चित्रकार, कहानीकार शैली बलजीत ने बैठक में आकर बैठक की शोभा बढ़ाई।इस अवसर पर मंच संचालन नृत्यांगना समृति शर्मा व आनंद शर्मा तथा अशोक चित्रकार ने बखूबी निभाई अथवा कलाकारों ने अपने अपने फन का प्रदर्शन भी किया।अशोक चित्रकार ने अपनी संगीतमय शैली से सबको प्रभावित किया, वहीं शैली बलजीत की हिंदी की कविता ने आये हुए मेहमानों को तालियां बजाने के लिए मजबूर किया, बांका बहादुर की कविता अशवधमा ने श्रोताओं में जोश भरा तो वही पंजाबी कवि हरबंस कंवल तथा मनमोहन धकावली की कविताओं ने समाज की कुरीतियों पर प्रहार किया, बिशन दास बिशन ने तरन्नुम में गाकर वाह-वाह लूटी, पाल गुरदासपुरी ने अपनी किताब सारे मेहमानों में बांटकर सबसे आखिर में पढ़ते हुए मुशायरे को लूट लिया।अध्यक्ष सुदीप गर्ग ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन महामारी के दौरान में छाई निराशा को दूर करना तथा कलाकारों में नया जोश भरना था।उन्होंने कहा की सरकार द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए केवल 30 लोगों को ही कार्यक्रम में नोयता दिया गया। इस मौके पर आकाश शर्मा ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा की इस तरहं की बैठक व कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को किये जायेंगे। कार्यक्रम के अंत मे आये हुए मेहमानों को मंच के अध्यक्ष सुदीप गर्ग व समस्त सदसयों की ओर से पर्यावरण को बचाने का संदेश देने के उद्देश्य से सबको रात की रानी के फूलों के पौधे देखकर स्मृति चिन्ह के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मूर्तिकार रेनू बाला, अलायंस क्लब ग्रेटर के प्रधान अकाश शर्मा, समाज सेवक अंकुर बेदी,कलाप्रेमी मरवाहा इंदिरा पब्लिक स्कूल जसवाली के प्रिंसिपल तथा डायरेक्टर जगदीश शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी सेनेटरी एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश अग्रवाल, लायंस क्लब पठानकोट के प्रधान अशोक बाम्बा, स्वाती, प्रोफेसर रमेश, शशिकला आदि उपस्थित थे।