मोहाली दशहरे पर रावण दहन को लेकर मोहाली जिले में किसी को कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। मोहाली में जिस जगह पर हर साल दशहरा मनाया जाता था, वहां रविवार सुबह से ही पुलिस तैनात थी। मोहाली के फेस-1 के अंकुश क्लब को खाली ग्राउंड में भी रावण का पुतला नहीं जलाने दिया गया। उन्हें कहा गया कि वे इस पुतले को या तो पानी डालकर खत्म कर दें या फिर इसे तोड़ दें। अगर ऐसा नहीं करना है तो रावण को थाने में जमा करवाएं। रविवार देर शाम करीब 8ः00 बजे क्लब के सदस्यों ने रावण का पुतला फेस-1 थाने में जमा करवा दिया। फेस-1 में अंकुश क्लब को जब छोटा पुतला जलाने के लिए पुलिस ने मना किया तो क्लब के सदस्य नाराज हो गए। क्लब के सदस्यों ने रावण के पुतले को अपने कंधों पर उठा लिया। पुतले को अर्थी की तरह उठाकर सदस्य फेस-1 थाने की तरफ निकल पड़े और थाने में जाकर उसे जमा करवा दिया।