कोविड-19 के चलते पिछले 7 महीने से बंद पड़े स्कूलों को पंजाब सरकार की ओर से खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। जिसके चलते सरकारी स्कूलों के बाद अब प्राइवेट स्कूलों की ओर से भी अपने स्कूल धीरे-धीरे खोलने शुरू कर दिए हैं लेकिन उनके द्वारा भी 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के स्कूल आने से पहले अपने अभिभावकों से स्वयं स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर जरूरी किए गए हैं और साथ ही अपने स्टाफ के कोरोना टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं। आज जेएमके इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट की ओर से स्कूल में शिक्षा पुनः शुरू करने से पहले सभी अध्यापकों के कोविड-19 के टेस्ट करवाए गए। स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से डा.शिवानी के नेतृत्व में स्कूल के करीब 90 अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों के कोरोना जांच हेतु सैंपल लिए। इस संबंधी स्कूल चेयरपर्सन स्नेह कुठियाला एवं प्रिंसिपल विनीता महाजन ने बताया कि सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा स्कूल खोलने के जारी आदेशों के बाद अब उनकी ओर से भी कक्षा नौवीं से कक्षा बारहवीं तक स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सबसे पहले जरूरी कोविड-19 टेस्ट करवाने के लिए आज स्कूल परिसर में सभी अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों ने सैंपल दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी एहतियातों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है क्योंकि यह सभी बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए जरूरी भी है। उन्होंने बताया कि आज दिए गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों को अपने अभिभावकों से स्वयं स्वीकृति पत्र पर हस्ताक्षर जरूरी लाने के लिए कहा गया है।