त्योहारों का सीजन आते ही हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में नकली घी का कारोबार तेज हो जाता है। हरियाणा के पांच शहर बड़ी मंडियां बन गए हैं। इन शहरों से दिल्ली एनसीआर में भी नकली घी आपूर्ति होती है। मुख्यमंत्री के उडनदस्ते की पिछले दो माह की कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली एनसीआर में बिकने वाला नकली घी फरीदाबाद,हिसार, सोनीपत, कैथल और जींद जिला में बनाया जाता हैफरीदाबाद के बल्लभगढ़ और सोनीपत के खरखौदा के अलावा दिल्ली के बवाना में भी नकली देसी घी बनाने के बड़े कारखाने हैं और ये कारखाने अब तक स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे थे। सीएम फ्लाइंग ने हरियाणा के पांच जिलों से पांच हजार किलोग्राम (50 क्विंटल) नकली घी बरामद किया है। सीएम फ्लाइंग के अधिकारी बताते हैं कि बरामद किए गए इस नकली की मात्रा कुछ भी नहीं है। अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में नकली घी की त्योहारी सीजन में ही एक हजार टन तक मांग रहती है।