श्री कृष्णा नाटक क्लब रघुनाथ मंदिर की ओर से रामलीला ग्राउंड पठानकोट में अशोक शर्मा की देखरेख में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्री राम परिवार, भगवान शिव की झांकियां निकाली गई। इसके बाद रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतलों को अग्नि भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल के अलावा कई सदस्य व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार लक्ष्मी नाटक क्लब की ओर से प्रधान विकास सैनी के नेतृत्व में मीरपुर कालोनी स्थित मेजर केएस राणा मैमोरियल पार्क में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संजू आर्ट ग्रुप ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुताले जलाए गए। इस अवसर पर सुरेश कुमार पिंटू, जंग बहादुर वेदी, राजकुमार, विकास अरोड़ा, कैशियर अशोक, राजेंद्र सैनी, सतीश, सोनू, साहिल, अफरीदी, शर्मा साकर, डिंपल, सुनील गुप्ता, मानिक, अमित, अंकू, सुरेश पिंटू, राजकुमार, सार्थ, दिनेश, गोगा, जतिन कुमार, विक्की, रिंकू, हरजीत, पारस, मोनू, ललित, सुनील गुप्ता, अमित, अंकुर मानिक आदि उपस्थित थे।