मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से पंजाब शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव की शुरुआत करने पर हल्का पठानकोट के विधायक अमित विज ने मुख्यमंत्री पंजाब, पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ एवं पंजाब के स्थानीय सहकारिता मंत्री ब्रह्म महिंद्रा का भी आभार व्यक्त किया। विधायक विज ने कहा कि पंजाब शहरी वातावरण सुधार कार्यक्रम के अधीन पठानकोट की 12 करोड 86 लाख रूपए से इलाके की नुहार बदलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अधीन शहरी इलाकों में पीने वाले पानी की सप्लाई, एलईडी लाइटों, सीवरेज ट्रीटमेंट एवं सॉलिड वैस्ट जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पूरे पंजाब के लिए 11000 करोड रुपए शहरों के विकास के कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं. जिसके पहले पड़ाव में 3013 करोड रुपए के काम करवाए गए हैं तथा दूसरे पड़ाव में 8283 करोड रुपए के काम राज्य भर के शहरों में आराम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पठानकोट के विकास कार्यों के लिए 1.53 करोड, 1.63 करोड़, 1.3 करोड़ एवं 1.65 करोड रूपए के विभिन्न वार्डों के लिए चार अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा काम करवाए जा रहे हैं। जिनके द्वारा अलग-अलग वार्डों में इंटरलॉकिंग टाइल्स वर्क करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अधीन वार्ड नंबर-10 में 12.83 लाख रुपए के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा गौशाला रोड पर 22.75 लाख की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी तरह सिविल अस्पताल, चक्की, भदरोया, धोबीघाट आदि स्थानों पर 22.40 लाख की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एजीके रोड के विकास कार्य के लिए 3 करोड़ तथा अन्य विकास कार्यो के लिए 3.17 करोड रुपए के विकास कार्य के लिए टैंडर लगाए गए हैं तथा इन स्थानों पर भी विकास कार्य जल्द शुरू करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य शुरू करने तथा मंजूरी के लिए वह मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पठानकोट में विकास कार्यों को करवाकर शहर की नुहार बदली जाएगी तथा इन विकास कार्यों से लोगों की समस्याओं से उन्हें राहत मिलेगी।