पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) के बेटे रणिंदर सिंह (Raninder Singh) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है साथ ही उन्हें 27 अक्टूबर को जालंधर स्थित ईडी कार्यालय उपस्थित होने के लिए कहा हैं।
इससे पहले भी भेजा जा चुका है नोटिस
दरअसल, अब निदेशालय को जानकारी मिली है कि साल 2005 में ही फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट की भी उल्लंघन हुआ है, जिसके कारण ये नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले आयकर विभाग इस मामले में रणिंदर को कई नोटिस जारी कर चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में विभाग कुछ खामियां मिली हैं, जिसके चलते ये नोटिस भेजा गया है।
रणिंदर सिंह ने कही ये बात
वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को लेकर रणिंदर सिंह ने किसी भी तरह के गलत चीजों से इनकार करते हुए इसे अपने खिलाफ एक आरोप करार दिया है। रणिंदर का कहना है कि उनके पास इस मामले में छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और वह जांच के लिए सहयोग करने को तैयार हैं।