पठानकोट भाजपा जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष विजय शर्मा की देखरेख में स्थानीय बाल्मीकी चौंक पर संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेदकर के चित्र पर फूल अर्पित किए गए। जिलाध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और दलित नेता विजय सांपला के नेतृत्व में निकाली जाने वाली इंसाफ यात्रा पर नवांशहर में एक दिन पहले किसानों के रूप में हमलावर कांग्रेसियों व वामपंथियों ने हमला कर दिया था। इस अवसर पर सुजानपुर विधायक दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, पूर्व भोआ विधायक सीमा कुमारी, महासचिव सुरेश शर्मा, एस.सी मौर्चा जिला अध्यक्ष जोगिंद्रशील विशेष रूप से उपस्थित हुए। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला समेत कई बड़े नेताओं के नेतृत्व में दलितों के मुद्दों को लेकर इंसाफ यात्रा निकाली जा रही थी तथा नवांशहर में डा.भीमराव अम्बेदकर जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित करने से स्थानीय नेताओं को रोका जाना गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व वामपंथी किसानों को मोहरा बनाकर देश में जगह-जगह दंगे फैलाने का कार्य कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शर्मा ने बताया कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे। इनमें भाजपा जिलाध्यक्ष पूनम माणक और भाजपा एससी मोर्चा के नेता जीवन कुमार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले में किसानों के रूप में कांग्रेसियों तथा वामपंथियों ने हमला किया है। इस अवसर पर मास्टर मोहन लाल व विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि इस सारे मामले पर रोष प्रकट करने हेतु पंजाब भर में डा.भीमराव अम्बेदकर को श्रद्घा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूजनीय डा.भीम राव अम्बेदकर प्रत्येक जाति के पूजनीय है इसलिए उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित करने से मना करने वाले यह कांग्रेसी तथा वामपंथी देश को बांटने का प्रत्यन कर रहे हैं,जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इस अवसर पर योगेश ठाकुर, सुरेश पिंटू, अनिल वासुदेवा, अनिल रामपाल, विनोद धीमान, प्रदीप रैणा, नरेश महाजन, शमशेर सिंह, रोहित पुरी,विपन महाजन, पवन महाजन, अंकुश महाजन, नरेंद्र काला, विशाल महाजन, अशोक, विक्की रामपाल, संजय आदि उपस्थित थे