शिव सेना हिन्द की एक बैठक डलहौज़ी रोड कार्यालय में शिवसेना हिंदू राष्ट्रीय कोर कमिटी चेयरमैन एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता एंटी खालिस्तान फ्रंट रवि शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर रवि शर्मा ने बताया कि 31 अक्तूबर को आयरन लेडी के नाम से मशहूर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के 36वें बलिदान दिवस को शिव सेना हिन्द की तरफ से पंजाब में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन शिव सेना के सीनियर पदाधिकारी व सैंकड़ों कार्यकर्ता श्रीमति इंदिरा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि देंगे । उन्होंने कहा कि इस दिन देश की एकता व अखंडता के लिए और पंजाब की अमन शांति के लिए शिव सैनिक हवन-यज्ञ करेंगे।
उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमति इंदिरा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी। देश सेवा करते-करते इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों को भी न्यौछावर कर दिया। ऐसे में देशवासियों को श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी जी के फौलादी इरादे और विभिन्न अवसरों पर लिये गये निडर फैसलों की सीख हर कदम हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की पहली ऐसी सशक्त महिला प्रधानमंत्री थीं, जिनके बुलंद हौसलों के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंक फैलाने वालों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाली इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को कभी भी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय में सुबह 10:00 बजे हवन यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा। उसके पश्चात आतंकवाद के विरुद्ध रोष मार्च निकाला जाएगा जोकि लाइटों वाले चौंक में रोष प्रदर्शन स्थल तक पहुंचेगा। इस अवसर पर उनके साथ सुरेश शर्मा, मंगा, अशोक मेहता, विजय मेहरा इत्यादि भी उपस्थित थे।