चण्डीगढ :-सेक्टर 25 में शातिर बदमाशों द्वारा पूरी तरह से आतंक मचा रखा है। अभी गोलीबारी का मामला और घर के बाहर खडी गाड़ियों को तोड़फोड़ का मामला सुलझा नही। लेकिन शातिर वीरवार देर रात को घर के बाहर खड़ी कार के अंदर तेल छिड़ककर आग लगाकर फरार हो गए।
जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिकायतकर्ता विकास ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार समेत सेक्टर 25 में रहता है।
हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत है। हर रोज की तरह उसने अपनी गाड़ी सोमवार रात करीब 7 बजे घर के बाहर खडी की थी। देर रात करीब 12:30 बजे कार को आग लगने से जोरदार धमाका हुआ। जिसके चलते आसपास के लोगों ने देखा कि कार बीच में से धू-धू कर कर जल रही है।
आग लगने से जब शिकायतकर्ता को पता लगा तो वह तुरंत पहुंचे और लोगों की मदद से कार के बीच में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन कार अंदर से जल चुकी थी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कार को आग लगने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद
सेक्टर 25 कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी आग लगने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक कार को आग लगाने वाला आरोपी वीरवार देर रात करीब 12:58 मिनट पर नकाबपोश दिख रहा है। और उसने कार का शीशा तोड़कर तेल छिड़ककर अंदर से कार को आग के हवाले कर दिया।
जैसे ही आग लगने से एकदम धमाका हुआ तो आरोपी भी आग लगने के कारण कुछ झुलसा गया और दूर खड़ी गाड़ी में जाकर फरार हो गया। बता दें कि इससे पहले भी घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियां जिनमें स्कोडा और वरना कार के अलावा दो मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ की गई थी।
मामला का वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था लेकिन पुलिस द्वारा मामले को अभी तक सुलझाया नहीं गया जिसकी शिकायत वहीं के रहने वाले राजेंद्र उर्फ नीटू ने की थी।