मनवाल में दहशत का माहौल, पुलिस करें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: सतीश महाजन
बीती रात पठानकोट के लगते गांव कोठे मनवाल में महावीर नाटक क्लब द्वारा रामलीला करवाई जा रही थी। इस दौरान रात पांच-छह युवक आए और रामलीला में तोड़फोड़ शुरू कर दी। उन्होंने श्री राम का मुकुट तोड़ दिया। शिवसेना पंजाब के उत्तर भारत चेयरमैन व हिमाचल प्रभारी सतीश महाजन ने इस पर कड़ा रोष प्रकट किया और कहा कि यह युवक खालीस्तान सोच रखने वाले युवा थे, जिनको बहका कर यह काम करने के लिए मजबूर किया। महाजन ने कहा कि हमारा पठानकोट शहर हिंदू सिख एकता की मिसाल है लेकिन पन्नू जैसे लोग जो पाकिस्तानी समर्थक हैं, उनके दिए हुए टुकड़ों पर पलते हैं यह उसी सोच का नतीजा है।महाजन ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन चार-पांच युवकों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और हिंदू भावना भड़काने पर पर्चा दर्ज किया जाए और कड़ी सजा दी जाए। इस वजह से गांव कोठे मनवाल में दहशत का माहौल है और जहां भी रामलीला हो रही है, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि हिंदू विरोधी कोई भी कार्य शिवसेना पंजाब बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर जिला प्रधान बलजीत सिंह, उप जिला प्रधान हरीश सिंह, यूथ प्रधान अभिषेक शर्मा, वरिष्ठ नेता बब्बू, रमेश जयसवाल, रिंकू आदि उपस्थित थे।