पठानकोट के अधीन पड़ते गांव कोठे मनवाल में महावीर नाटक क्लब की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में गत रात्रि कुछ युवकों की ओर से और हुडदंग मचाया गया और तोड़फोड़ की गई। रामलीला मंचन के दौरान ही युवकों द्वारा मचाए गए इस हुड़दंग से वहां बैठे बच्चों और महिलाओं में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस मामले को लेकर क्लब के सभी सदस्यों एवं गांव के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। आज इसके खिलाफ गांव के लोगों एवं क्लब सदस्यों की ओर से रामलीला मंचन परिसर के बाहर धरना दिया गया और रोष भरे शब्दों में कहा गया कि रामलीला में आकर तोड़फोड़ मचाने वाले युवकों ने हिंदुओं की आस्था को आघात पहुंचाया है। जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पुलिस द्वारा तोड़फोड़ करने वाले युवकों पर मामला दर्ज नहीं करती तब तक वह अपना धरना जारी रखेंगे। इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान संदीप मोनू ने बताया कि कुछ युवक शराब पीकर रामलीला में आए थे। जिन्हें मास्क लगाने और नीचे बैठकर रामलीला देखने के लिए कहा गया लेकिन वह युवक गुस्से में आकर बहसबाजी करने लगे और देखते-देखते उन्होंने वहां हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने रामलीला मंचन के दौरान ही स्टेज पर चढ़कर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी इससे वहां बैठे बच्चे और महिलाओं में डर का माहौल पैदा हो गया उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर क्लब सदस्यों एवं गांव वासियों में भारी रोष की लहर है तथा इस संबंधी पुलिस को भी शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि जब तक हुड़दंग मचाने वालों पर मामला दर्ज नहीं किया जाता तब तक वह अपना धरना जारी रखेंगे और कार्रवाई में देरी होने पर अपने संघर्ष को कड़ा रूप देंगे।