स्काईटच फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में किया हिमाचल के नाम रोशन
स्काईटच फाउंडेशन द्वारा मिस एंड मिसिस क्वीन ऑफ इंडिया सीजन 3 का दिल्ली में आयोजन किया गया इस प्रीतियोगिता में देश के विभिन राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रीतिभा को दिखाया ये प्रीतियोगिता 2 कैटेगिरी मिस व मिसिस में करवाई गई मिसिस कैटेगिरी में फरीदाबाद की अपराजिता बंसल विजेता रही दिल्ली की रहने वाली रितु सबरवाल फस्ट रनर अप रही जबकि बरेली की रहने वाली आरती सेकंड रनर अप रही
मिस क्वीन में हिमाचल की रहने वाली निशा कटोच विजेता रही वही मुंबई की पुलिस में तैनात मिस आशा फस्ट रनर अप रही जबकि दिल्ली की सिमरन सेकंड रनर अप रही इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में बोर्ड ऑफ मेंबर एयर इंडिया प्रमोद शर्मा, मिसिस क्वीन ऑफ इंडिया,मिसिस यूनिवर्स अर्चना त्यागी व निधि मान रही इस अवसर पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगितायें करवाने का संस्था का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को मजबूत करना है उन्होंने कहा फाउंडेशन महिला सशक्ति होगी तो हमारा समाज सशक्त होगा आपको बता दे कि निशा कटोच डलहौजी की रहने वाली है और इस लड़की ने छोटी उम्र में अपनी कड़ी मेहनत व लग्न के बलबूते पर नेशनल लेवल की उपलब्धि हासिल कर अपने माता पिता व हिमाचल के नाम देश रोशन किया है