कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पंजाब पुलिस के अमर शहीदों को आज पुलिस शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु ढांगू रोड स्थित पुलिस लाइन में समारोह आयोजित किया गया। एसएसपी पठानकोट गुलनीत सिंह खुराना के नेतृत्व में जिला स्तरीय इस श्रद्धांजलि समारोह में जिले के 12 दिवंगत शूरवीरों को नमन करते पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस समारोह दौरान शहीदों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया। जिन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पंजाब पुलिस का गौरवशाली इतिहास बलिदानों से भरा पड़ा है, जब भी देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ तो हमारे जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश विरोधी ताकतों का मुंहतोड़ जबाव देकर शहादतों के हवन कुंड में अपने प्राणों की आहुति देकर अपना नाम शहीदों की श्रृंख्ला में स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवाया है। उन्होंने कहा कि चाहे वह दीनानगर आतंकी हमला हो या फिर अन्य स्थानों पर हुए हमले हो, पंजाब पुलिस के जवानों ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर हमेशा लोगों की रक्षा की है। इस अवसर पर एस.पी मनोज ठाकुर, एस.पी हेम पुष्प, एसपी प्रभजोत सिंह विर्क, डीएसपी राजेश मट्टू, डीएसपी मनिंद्र पाल सिंह, डीएसपी आदित्य, डीएसपी सुखजिंदर सिंह, डीएसपी ललित डोगरा, शहीद परिवार सुरक्षा समिति के महासचिव कुंवर रविंदर विक्की के अलावा जिला पठानकोट के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।