हिन्दू कोआपरेटिव बैंक के खाताधारको का वाल्मीकि चौंक में लगाया जा रहा धरना व सत्याग्रह पांचवें महीने का तीसरे दिन में पहुंचा। आज भी खाताधारकों ने बैंक प्रशासन, सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करके अपना रोष व्यक्त किया और सरकार से मांग की कि आने वाले त्यौहारों को देखते हुए हमे बैंक से पैसा निकालने की इजाजत दी जाए ताकि हम परिवार सहित त्योहार खुशी खुशी मना सके। इस दौरान रजत बाली ने बताया कि वह लोग उपायुक्त पठानकोट संयम अग्रवाल से मिले थे और उनसे आग्रह किया था कि त्यौहार से पहले कुछ रकम बैंक से निकालने की इजाजत दिलवाई जाए। उपायुक्त पठानकोट ने विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को आर.बी.आई से मानने की सिफारिश की जाएगी और कुछ न कुछ रकम दिलवाई जायेगी। इस अवसर पर रजत बाली, बी. आर गर्ग, नरेश रैना, वरिन्द्र सागर, नीलकमल बाली, धर्मपाल पुरी, राजीव महाजन्, राकेश शर्मा, जगदीप आदि उपस्थित थे।