श्री ब्राह्मण सभा पठानकोट की एक बैठक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राजकुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस बैठक में सभा के स्थायी प्रकल्प आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों की लड़कियों को बिना किसी भेदभाव और जाति के शादियों में राशन व अन्य जरूरी सामग्री प्रदान करने संबंधी विचार किया गया। इस दौरान गांव कोट जिला पठानकोट से संबंधित एक परिवार की कन्या की शादी हेतु राशन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं राजकुमार शर्मा ने बताया कि सभा द्वारा आज तक 73 ब्राह्मण और 65 गैर ब्राह्मण परिवारों की लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद एवं राशन प्रदान करने का कार्य अपने सहयोगी सज्जनों के द्वारा आर्थिक सहयोग करने पर ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार कन्यादान में सहयोग करने वाले को महादानी बताया गया है। उन्होंने बताया कि आज के इस सहयोग में केवल कृष्ण एवं राजेश महाजन द्वारा सहयोग दिया गया है। इस अवसर पर रिटायर्ड डी.ओ बिशन दास शर्मा, राममूर्ति शर्मा पूर्व प्रधान मनोहर लाल, महामंत्री पवन शर्मा, वैजनाथ कौशल, रतन लाल शर्मा, शमी शर्मा, रमन शर्मा, कमल शर्मा, केशव शर्मा, प्रिंस शर्मा आदि उपस्थित थे।