पंजाब रोडवेज मुलाजिम की सांझी एक्शन कमेटी एवं पनबस कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो में गेट रैली आयोजित की गई। जिसमें पंजाब सरकार तथा विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा पंजाब रोडवेज एवं पनबस को पीआरटीसी में मर्ज करने का सभी जत्थेबंदियों की ओर से विरोध किया गया। इस दौरान मांग की गई कि कर्जा मुक्त पनबसों को पंजाब रोडवेज में सहित मुलाजिम शामिल किया जाए तथा टाइम टेबल को शिफ्ट वाइज तबदील करके दोबारा टाइम टेबल बनाए जाएं। इसके अलावा नाजायज ऑपरेशन तुरंत बंद किए जाएं। जत्थेबंदियों के वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने इन मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो 3 जोनल रैलियां की जाएंगी। जिसमें 27 अक्टूबर लुधियाना, 4 नवंबर जालंधर, 12 नवंबर अमृतसर में जोनल रैली की जाएगी। इसके अलावा 26 नवंबर को ऑल इंडिया हड़ताल में रोडवेज मुलाजिम तथा पनबस मुलाजिम हिस्सा लेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस अवसर पर इकबाल सिंह, कुलदीप सिंह, जसपाल, गगनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, राजकुमार, मनोहर लाल, प्रीतमलाल, जीवन सलहोत्रा, आदि के अलावा एटक, कर्मचारी दल एवं पनबस कंट्रैक्ट जत्थेबंदी के कर्मचारी शामिल थे।