नेशनल टेस्टिंग एजैंसी द्वारा गत 16 अक्तूबर को देशभर में आयोजित की गई नीट परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। देश भर के मेडिकल यूजी कोर्सिस के लिए आयोजित इस परीक्षा में देश भर में 15.97 लाख बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा में प्रताप वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थी अविकसित ने 695 अंक प्राप्त कर देश भर में 139वां रैंक प्राप्त करके पठानकोट व स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के विद्यार्थी जीशान मलिक ने भी 626 अंक प्राप्त कर एम.बी.बी.एस में अपना स्थान निश्चित कर लिया। इसके अलावा स्कूल के अन्य विद्यार्थी सुकृति डोगरा, पोरविक शर्मा, रीया, तनवी सिंह, प्रेक्षा बढ़वाल, एबिका शर्मा, नाजिया हैदर ने भी नीट परीक्षा उतीर्ण की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण महाजन, डायरेक्टर विशाल महाजन, सन्नी महाजन एवं प्रिंसिपल श्रीमती शुभ्रा रानी ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।