विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में चल रहे शरदकालीन नवरात्रों के पहले नवरात्र में देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने 3,97,816 का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया है। इसके अलावा मां के भक्तों ने 1 ग्राम 3 मिलीग्राम सोना और 690 ग्राम चांदी भी माता के चरणों में अर्पित की। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर और मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि तीसरे नवरात्र में शाम तक लगभग 3200 यात्रियों ने मां ज्वालामुखी के चरणों में परिवार सहित पहुंचकर हाजिर लगाई।