धार ब्लॉक के चक्की दरिया के साथ लगते गाँव का जलस्तर हुआ गहरा
नाज़ायज़ मॉइनिंग के नाम पर हो रहे हैं पैसे इकट्ठे,अधिकारी और प्रशासन नही दे रहा ध्यान
ज़िला पठानकोट के अंदर पिछले लंबे समय से नाज़ायज़ मॉइनिंग दड़ल्ले के साथ हो रही है ओर इसके नाम पर रोज़ाना लाखों रुपये इकट्ठे किये जा रहे हैं l पिछली अकाली भाजपा सरकार के समय भी नाज़ायज़ मॉइनिंग करने वालों ने हद कर दी थी पर उस समय खड्डों ,नहरों ,नालों दरिया की नीलामी हुई थी और उसकी आड़ में मॉइनिंग करने करने वालों ने वहीँ जगह पर मॉइनिंग की थी जिस जगह की नीलामी नही हुई थी l फ़िर मॉइनिंग क़ानूनों की दज़िया उड़ा कर बड़े स्तर पर बेदर्दी के साथ मॉइनिंग की गई l जिन किसानों की ज़मीन धक्केशाही के साथ खोदी उन किसानों की ना तो सरकार ने सुनी ना ही प्रशासन और ना किसी विधायक या मंत्री ने l फ़िर उन को अपना दुखड़ा लेकर उच्च न्यायालय जाना पड़ा l विधान सभा चुनाव के समय कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की थी कि वह नाज़ायज़ मॉइनिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और पहले की गई नाज़ायज़ मॉइनिंग की उच्च स्तरीय जाँच करवाकर दोषियों को सजा दिलाएंगे l पंजाब और ज़िला पठानकोट के लोग उनकी बातों में आ गए और कैप्टन साहेब की सरकार बन गई l फ़िर क्या था नाज़ायज़ मॉइनिंग करने वालों के चेहरे बदल गए और नाज़ायज़ मॉइनिंग पहले से दौगनी शुरू हो गई l अंधेरा तो इस बात का है कि आज तक पठानकोट ज़िले चक्की दरिया की नीलामी नही हुई है फ़िर भी सरेआम नाज़ायज़ मॉइनिंग दड़ल्ले के साथ हो रही है lरोजाना धार ब्लॉक के बख्तपुर ,चंड़ोला, हरियाल ,ताहड़ा ,छतवाल मामून और इसके साथ लगते क्षेत्रों में नाज़ायज़ मॉइनिंग होती देखी जा सकती है l इस मॉइनिंग के साथ किसानों के खेतों को जाने वाली कुहलें ख़त्म हो गई हैं l हज़ारो एकड़ ज़मीन बंजर हो गई है l धार ब्लॉक के सुखनियाल ,हाड़ा ,हरियाल ,जंडवाल चक्कड़ ,बघार आदि गाँव में पीने वाले पानी का स्तर 5 0 से 60 फ़ीट नीचे चला गया है l जिसके साथ लोगों को पीने वाले पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है l दूसरा मॉइनिंग मापदंडों को छिक्के पर रख कर की जा रही मॉइनिंग के कारण बड़े बड़े गड्ढे पड़ गए हैं l जिसके साथ वनस्पति ख़त्म हो गई है और वातावरण को भी बड़ा ख़तरा पैदा हो गया है l नाज़ायज़ मॉइनिंग करन वाले लोगों की उपजाऊ जमीनें धक्केशाही के साथ खोद रहे हैं पर कोई अधिकारी उनकी सुनने वाला नही l
चक्की दरिया में हो रही अवैध मॉइनिंग सबंधी पंजाब पठानकोट के मॉइनिंग अधिकारी के साथ संपर्क किया गया तो वह उन नाज़ायज़ मॉइनिंग करने वालों को ही बचाते दिखे l उनका कहना है की क्रेशर वाले हिमाचल या जम्मू व कश्मीर से कच्चा माल लेकर आ रहे हैं जबकि कोई भी इन दोनों प्रदेशों से कच्चा माल नही ला सकता क्योंकि वहाँ से कच्चा माल लाने पर प्रतिबंध लगाया हुया है l सिर्फ़ क्रेशर से तैयार माल ही देश के किसे कौने में ले जाया जा सकता है l