सारे खराब व टूटे मेनहोल ढक्कन बदले ,सभी टूटी गलियों का कार्य होगा शीघ्र शुरू : विक्रम महाजन
पूर्व पार्षद विक्रम महाजन ने जताया विधायक अमित विज का आभार
आज वार्ड नंबर 31 में पूर्व पार्षद विक्रम महाजन ने मैक्स केयर हॉस्पिटल वाली गली में सीवरेज डालने का काम शुरू करवाया उन्होंने बताया कि जिस गली में 5 लाख की लागत से सीवरेज का काम शुरू करवाया गया है इस गली में सीवरेज ही नहीं था वर्णनयोग है कि वर्षों से मैक्स केयर हॉस्पिटल के आसपास सीवरेज की बहुत बड़ी समस्या थी विशेषकर बरसातों में जहां सीवरेज ओवरफ्लो से बुरा हाल होता था और सीवरेज का गंदा पानी गलियों में फैल जाता था और लोगों का रास्ता ही बंद हो जाता था हालांकि शिव मंदिर और गुरुद्वारा साहिब नत्थू नगर का यह मुख्य रास्ता है! मुख्य सड़क के साथ लगती और मुख्य गली होने के कारण यह गली काफी व्यस्त रहती है और पिछले कुछ वर्षों से दयनीय स्थिति में थी।
विक्रम महाजन ने बताया कि सीवरेज की समस्या हल करने के बाद ढांगू रोड से मैक्स केयर वाली गली और पुली का निर्माण भी करवाया जाएगा! विक्रम महाजन ने बताया कि बबलू वाली गली, सूरज वाली गली, काली माता मंदिर के सामने वाली गली, दीपक जी वाली गली, काके वाली गली में सीवरेज संबंधी मेन होल बना दिए गए हैं और सीवरेज पाइप भी डाल दिए गए हैं! इन गलियों में पिछले कुछ वर्षों से सीवरेज की समस्या बनी हुई थी क्योंकि कहीं पर सीवरेज बैठ गया था और कहीं पर लेंटर टूट गया था और कहीं पर मेनहोल से मेनहोल की दूरी ज्यादा थी! काली माता मंदिर के सामने वाली गली का तो ज्यादा ही बुरा हाल था क्योंकि वह चौराहा भी है! जल्दी ही जंज घर के साथ वाली गली, प्रभु वाली गली, धर्मचंद वाली गली आदि में सीवरेज का काम शुरू किया जाएगा! विक्रम महाजन ने बताया कि सारे वार्ड में जहां कहीं भी मेनहोल के ढक्कन किसी कारण से भी टूट गए है सभी को बदला जा रहा है! यह सारे काम बहुत ही तेज रफ्तार से किए जा रहे हैं! अलग-अलग टीमें बनाकर यह कार्य करवाए जा रहे हैं! विक्रम महाजन ने कहा कि लोगों की मूलभूत समस्याओं का हल शीघ्र अति शीघ्र किया जाएगा! इस अवसर पर डॉक्टर विजय , गिरीश महाजन, रिंकू सिंह, प्रभु कुमार, मांडू बाबा जस्सी, सूरज आदि उपस्थित थे।