मास्टर कुलदीप जिला अध्यक्ष नियुक्त
भारत पाक सीमा से सटे क्षेत्र में सीमा जागरण एवं सीमा सुरक्षा बल और लोगों के मध्य तालमेल बिठाने के कार्यरत सरहदी लोक सेवा समिति की एक विशेष बैठक संस्कृत मंदिर मिशन रोड कार्यालय पर हुई। बैठक में समिति के उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री श्रीमान मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए उनके साथ प्रदेश मंत्री बूटा राम भी इस बैठक में रहे।बैठक में समिति की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मास्टर कुलदीप को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष, डॉ बलराज तथा मेजर पठानिया को उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार को जिला महामंत्री बनाया गया।जबकि रमेश तथा बहन दविंदर कौर को जिला मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई,अनु पठानिया को महिला जिला संयोजक, नीरू बहन और राजेश बहन को महिला जिला सह संयोजक, अरुण को जिला कोषाध्यक्ष, राजेंद्र मखधु तथा रुचिका बहन को श्रद्धा जागरण प्रमुख, बहन भावना को जिला कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया गया है। नई कार्यकारिणी 3 वर्ष के लिए बनाई गई है सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया गया। मनोज ने सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि समिति जहां भारत-पाक सीमा पर रहने वाले लोगों को विभिन्न मुश्किलों को हल करवाने उन्हें जागृत करने का कार्य कर रही है वही सीमांत क्षेत्र के लोगों तथा सीमा सुरक्षा बल के मध्य तालमेल बिठाने का भी कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि बीएसएफ व सीमांत क्षेत्र के लोगों में तालमेल की कमी के कारण कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं जबकि सीमा की सुरक्षा में बीएसएफ के साथ-साथ लोगों का भी योगदान है|