भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं जिला संघर्ष समिति के अजीवन चेयरमैन श्री राकेश शर्मा को नार्दन रेलवे की डीआरयूसीसी का 2 साल के लिए मेंबर मनोनीत होने पर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पठानकोट जिला संघर्ष समिति के सदस्यों की ओर से प्रधान एस एस वावा पूर्व अध्यक्ष वी डी शर्मा एवं प्रिन्सीपल राम मुर्ती शर्मा की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के सिनियर नेता समरेन्द्र शर्मा सैण्ट्रल महाजन सभा के अध्यक्ष विजय महाजन व्राहमण सभा के अध्यक्ष अश्वनि शर्मा शिव सेना पजाव के उत्तर भारत चेयरमैन सतीश महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए और राकेश शर्मा जी को उनकी नियुक्ति पर शुभ कामना देते हुए बुके देकर सम्मानित किया और सभी ने राकेश शर्मा जी कि इस नियुक्ति पर रेलवे मंत्री पीयूष गोयल जी का धन्यवाद किया इस अवसर पर पठानकोट विकास मन्च के चेयरमैन नरेन्द्र काला पूर्व सैनिक सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रि कर्नल सागर सिंह सलारिया भगत महा सभा से सोमनाथ भगत प्रि० राकेश शर्मा एवं महासचिव वैजनाथ कौशल ने अपने सम्बोधन में राकेश जी से रेलवे द्वारा पठानकोट शहर के बीचोबीच से गुजरती रेल लाइनों को शिफ्ट करने एवं पठानकोट से नैरो गेज रेल लाइन जिस पर हिमाचल के लिए ट्रेन चलती है और सारा शहर घण्टों तक वन्द हो जाता है उसके लिए ट्रेन के लिए अण्डर ग्राऊंड रास्ता बनाने को कहा क्यूंकि अगर किसी मरीज को लेकरलुधियाना से दिल्ली जाना हो तो फाटक बंद होने पर घंटो रुकना पड़ जाता है कई मरीज इसी चक्कर में अपनी जान गवा चुके हैं व्यापार मंडल के अध्यक्षबाबा जी ने पठानकोट शहर को उजड़ने से बचाने के लिए शहर के अन्दर से ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाने के लिए अपील की इसी तरह सेंट्रल महाजन सभाके अध्यक्ष विजय महाजन ने पठानकोट से दिल्ली के लिए एक सुपर फास्ट ट्रेन जो सुबह पठानकोट से चलकर दिल्ली और शाम को दिल्ली से चलकर पठानकोट पहुंचे इसके लिए प्रयत्न करने की अपील की नार्दन रेलवे के नवनियुक्त डायरेक्टर राकेश शर्मा ने सभी सभी सम्मानीय सदस्यों का उन्हें सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वह पठानकोट शहर के लिए जो बेहतर हो सकेगा अपनी ओर से कोशिश करेंगे