कांग्रेस सेवा दल की ओर से जिलाध्यक्ष योगेश पाल सन्नी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस सेवा दल जिला पठानकोट की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेश पाल सन्नी ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों से बात करके पुरानी टीम को भंग कर दिया गया है तथा पंजाब कांग्रेस सेवा दल के इंचार्ज बलविंदर सभ्याल और पंजाब निर्मल सिंह कैरा के दिशा निर्देशों पर जल्द ही जिला पठानकोट की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि नई कार्यकारिणी और सभी सदस्यों को साथ लेकर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा ताकि जिला पठानकोट के तीनों हलकों में कांग्रेस को और मजबूती मिल सके।