खबरों की दुनिया में ‘आवाज- ए- विरसा’ लिखेंगा नया अध्याय- विधायक अमित विज
नवरात्रों में मिला मां का आशीर्वाद- चेयरमैन सविन्द्र सलवान
रविवार की शाम जिला पठानकोट के लिए एक इतिहासिक दिन के रूप में आई। जिसके तहत जिला में इंवनिंग समाचार पत्र के रूप में जिला वासियों को आवाज-ए-विरसा की सौगात मिली। इसका शुभारंभ शहर के सेली रोड स्थित आडीटोरियम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सविन्द्र सलवान, एमडी दीपक सलवान की ओर से की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हलका पठानकोट विधायक अमित विज ने शिरकत की। वहीं विशेष रूप में कांग्रेसी नेता आशीष विज, पूर्व परिवहन मंत्री मास्टर मोहन लाल, पूर्व विधायक सीमा कुमारी, भाजपा नेता विनोद कुमार, एससीपीसी के पूर्व सदस्य हरदीप सिंह मंजपुर, जिला प्लेनिंग बोर्ड चेयरमैन अनिल दारा, डिप्टी डीओ जिला विभाग सेंक्रेडरी राजेश्वर सलारिया भी उपस्थित हुए। जिनका चेयरमैन सविन्द्र सलवान, एमडी दीपक सलवान व ब्यूरो चीफ संजीव घई की ओर से बुक्के देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित आए अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद थर्ड आई स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना के उपरांत उपस्थित जनों ने मंच पर पहुंचकर आवाज-ए-विरसा समाचार पत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक अमित विज ने कहा कि आवाज ए विरसा जिला पठानकोट में एक नया अध्याय लिखने के लिए सामने आया है। इसलिए इस समाचार पत्र से जिला की समस्याआंे को स्पष्ट रूप से उठाए जाए ताकि लोगों तक सच की आवाज पहुंच सके। वहीं इस दौरान पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, पूर्व विधायक सीमा कुमारी व हरदीप सिंह मंजुपुर, पूर्व विधायक अशोक शर्मा ने भी आवाज ए विरसा को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह समाचार पत्र लोगों के लिए सच्चाई के नये रास्ते खोलेगा। मंच का संचालन मनु महाजन व विनय जोशी की ओर से शानदार तरीके से किया गया। कार्यक्रम में दविन्द्र पंडित की गजल व पंजाबी भांगडा अपनी छाप छोड गए। इस कार्यक्रम में पन्ना लाल भाटिया, कपिल मल्होत्रा, सतीश महिन्द्रू, विनय विग, विक्की रामपाल, डा.अरूण खेडा, डा सुधीर शर्मा, विजय शर्मा, राकेश महिन्द्रू, सतीश महाजन, योगराज शर्मा, रवि शर्मा, मनप्रीत साहनी, अकाली दल प्रधान नरिन्द्र सिंह गौली,सतीश शर्मा, नीरज शर्मा, प्रदीप शर्मा, रजिन्द्र सलवान, सुनील सलवान, राजेश सलवान, चंदन सलवान, आदिराज सलवान, युवराज सलवान, अर्चित शर्मा, इशानवी शर्मा, जानवी शर्मा, पूर्वता शर्मा, एस डी भल्ला, उपेश चैहान, निर्मल सिंह पप्पू, सुदर्शन गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता, शाम लाल, गुनिन्द्र निश्चल,सुनिल घई, आनंद शर्मा, आकाश शर्मा, अश्वनी आशु,रितु, वरिन्द्र पुरी,चित्रा पुरी,डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के प्रधान एन पी धवन, अकुंश महाजन,सन्नी दियोल के पीए पंकज जोशी, पंजाब के लोकप्रिय एंकर रिक्की चोपड़ा सुरिन्द्र पाल भक्त, संदीप कुमार, पारस, परशोतम,रविन्द्र सिंह ठाकुर,रविन्द्र शर्मा रिटायर डीओ,सुखदेव शर्मा आदि उपस्थित थे। अंत मंे चेयरमैन सविन्द्र सलवान, एमडी दीपक सलवान की ओर से सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद पूर्व विधायक अशोक शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां