पंजाब सरकार पर दोगली नीति चलाने का लगाया आरोप
पंजाब की सरकार पर दोगली नीति चलाने के लगाए आरोपपंजाब पुलिस जान बूझ कर बीजेपी के नेताओं के सीधे रास्ते की जगह दूसरे रास्ते पर ले कर जा रही है और उस रास्ते मे।पहले से ही कांग्रेस गाड़ियों पर हमले और पर्दर्शन करती हैबीजेपी प्रधान अश्वनी शर्मा ने आज पठानकोट में।प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस मौके अश्वनी शर्मा ने कहा कि पठानकोट के अंदर प्रदेश अध्य्क्ष बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री ने एक बयान दिया है जो स्च से दूर है और सारा ही झूठ है उन्होंने कहा कि 12 तारीख को जालंधर से एक बैठक में 25 से 30 लोग पुलिस माजूद थी और बीजेपी के इल्जाम है कि कांग्रेस ने हमला किया है कांग्रेस का बीजेपी पर हमला करना और भी कई कारण है अमृतसड में भी कांग्रेस ने बीजेपी के कार्यलय में ताला लगाया और लुधियाना में पुतला फैंका गया उन्होंने कहा कि जब वह विहा से चले तो उनके पीछे कुछ लोग थे जो इंनोवा में उनका पीछा कर रहे थे उनके पास गाड़ी का नम्बर भी है लकिन वह चाहते है कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे जो लोग पीछा कर रहे थे उनमें से एक आदमी लाइव था जो बार बार बता रहा था कि वह कहा है। उन्होंने कहा कि जब वह पहुंचे तो कुछ लोग अलग अलग तरह के झंडे पकड़ कर पहले से ही इंतज़ार कर रहे थे और जैसे ही वह पहुंचे तो नारेबाजी शुरू हो गयी उन्होंने कहा कि बेस बाल के साथ उन पर हमला किया गया लेकिन डीजीपी का बयान शर्मनाक है अश्वनी शर्मा ने कहा कि उनकी गाड़ी के शीशे टूटे है और आज भी गाड़ी वैसे ही खड़ी है उन्होंने कहा कि ये घटना उकसाने वाली है।अश्वनी शर्मा ने कहा कि जैसे ही उन पर हमला हुआ उनके सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचाया और वह वहां से निकले उन्होंने कहा कि राजकुमार वेरका का बयान की बीजेपी ने अपने ऊपर खुद हमला करवाया है और रवनीत बिट्टू इस हमले की जिमेवारी ले रहा है और मुख्यमंत्री सिर्फ जांच का हवाला दे रहे है कि किसानों ने हमला करवाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगो को भड़काने की कोशिश कर रही है और मुख्यमंत्री बीजेपी पर इल्जाम लगाने में लगे है कैप्टेन अमरिंदर सिंह बोलते समय सोचते नही कुछ उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू को वह बताना चाहते है कि वह पार्लिमेंट मेंबर है और ऐसी बयानबाज़ी न करे और मुख्यमंत्री के सामने जाकर जिमेवारी ले अश्वनी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठा बयान दे रहे है कि पंजाब के डीजीपी अश्वनी शर्मा के सम्पर्क में है उन्होंने कहा कि सब झूठ बोल रहे है उनसे किसी ने सम्पर्क नही किया और उन्होंने खुद फोन डीजीपी को किया उनकी तरफ से उन्हें एक बार भी फोन नही किया गयाअश्वनी शर्मा ने गम्भीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि विजय सांपला आज जा रहे थे और पुलिस ने सीधे रूट को गलत दिशा में लेगयें और कांग्रेस ने उनका रास्ता रोक लिया और उसके बाद कुछ किसान भी आ गए। ये सब कुछ प्लान किया जा रहा है और जान बूझ कर किया जा रहा है विजय सांपला एक दलित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे और पुलिस विजय सांपला को बचाने की बजाए उन्हें ही गिरफ्तार कर लेती है ये सरकार की दोगली नीति है।इस अवसर पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, विधायक दिनेश सिंह बब्बू ,पूर्व जिला प्रधान अनिल रामपाल ,पूर्व विधायक सीमा कुमारी, प्रदेश उप प्रधान नरेंद्र परमार, जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर, महासचिव सुरेश शर्मा, विपन महाजन पूर्व मेहर अनिल वासुदेवा ,मंडल प्रधान शमशेर ठाकुर, प्रेस सचिव अरुण महाजन ,पूर्व कॉरपोरेटर राकेश कॉल आदि उस्तिथ थे।