आज भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन का पठानकोट पहुंचने पर भीम आर्मी प्रमुख एडवोकेट ज्योति पाल भीम जी द्वारा स्वागत किया गया एडवोकेट ज्योति पाल भीम ने कहा कि हम सबको मिलकर संघर्ष करना चाहिए तथा गरीब समाज को राजनीति सत्ता में हिस्सेदारी दिलाने चाहिए इस मौके पर विनय रतन जी ने कहा क्यों एडवोकेट ज्योति पाल भीम के साथ है तथा पूरे देश में भीम आर्मी को स्थापित करके ही छोड़ेंगे किसी भी व्यक्ति पर जुल्म नहीं होने देंगे किसी भी व्यक्ति पर जुल्म नहीं होने देंगे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बलवीर घरचा तथा गिन्नी माही भी थे एडवोकेट ज्योति पाल भीम ने कहा कि हम सबको साथ मिलकर चलना चाहिए इस मौके पर रॉकी पहलवान मलकीत सिंह नीरज पट्टी विकी भीम सोनू भीम टिंकू भीम करण भीम सनी मेंबर रमण देवी प्रधान भूपिंदर भीम मोहित नंदलाल जी सुरजीत सिंह सनी जसवाल जालंधर प्रधान रोहित भाटिया मोनू भीम अजय गोल्डी केलावा कई साथी थे